उन्नाव:जिले में रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से अस्थाई मकान बनाकर रह रहे एक हजार से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा कर 20 सितंबर तक खाली कर देने का फरमान जारी किया गया है. वहीं लोगों का दावा है कि बस्ती अगर अवैध है तो विद्युत विभाग ने कनेक्शन व सरकार ने यहीं के पते से आधार कार्ड जारी क्यों किया है.
दरअसल, उत्तर रेलवे ने अपनी जमीन पर बसी अवैध बस्ती को खाली कराने के लिए कमर कस ली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर रेलवे हरकत में आ गया है. रेलवे ने राजीव नगर खंती की जमीन पर बने घरों को खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस में 20 सितंबर तक खाली करने के आदेश दिए हैं. कब्जा खाली नहीं करने पर 21 सितंबर को बल पूर्वक खाली कराने की चेतावनी भी नोटिस में लिखी गई है. वहीं नोटिस चस्पा होने के बाद से राजीव नगर खंती में रह रहे लोगों की नींद हराम हो गई है.