उन्नाव:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं दौरों का सिलसिला भी शुरू शुरू हो गया है. उन्नाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में 24 अप्रैल को राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता जुट गए हैं. रैली में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए भी कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
उन्नाव में राहुल गांधी अनु टंडन के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित - चौथे चरण
चौथे चरण के 29 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. जनसभा को लेकर कांग्रेसी तेजी से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
उन्नाव में राहुल गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित.
अनु टंडन के समर्थन में राहुल की जनसभा..........
- उन्नाव के जीआईसी मैदान में 24 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हुंकार भरेंगे.
- दोपहर 12:00 बजे राहुल का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, जिसको लेकर हेलीपैड से लेकर अन्य तैयारियां जीआईसी मैदान में की जा रही हैं.
- वहीं रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी भीड़ जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
- जीआईसी मैदान पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए पूरे जिले के कोने कोने से लोगों के आने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.