उन्नाव : उन्नाव में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर स्थित रहमान इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 17.18 करोड़ का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई मानकों को दरकिनार कर भूगर्भ जल को नुकसान पहुंचाने, आसपास के क्षेत्र में वायु व जल प्रदूषण फैलाने को लेकर की गई है. वहीं, आरोप है कि कंपनी फैक्ट्री के अलावा यहां का क्रोम कानपुर देहात के रनियां में भी डंप करती थी जिससे दोनों जगह भूगर्भ जल प्रदूषित हुआ है.
जिले के औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर स्थित रहमान इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पुराना नाम भारत केमिकल की जांच कराई थी. कमेटी ने रिपोर्ट में क्रोम डिस्पोज करने में भारी लापरवाही की पुष्टि की थी. इसी आधार पर एनजीटी ने रहमान इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 17.18 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. विभागीय अधिकारियों ने खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर कर जुर्माने पर उनका पक्ष रखने के लिए की गई थी.
इसको लेकर सुनवाई के लिए संबंधित फैक्ट्री को 15 दिन का समय दिया है. प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि एनजीटी के आदेश की एक प्रति रहमान इंडस्ट्रीज को भेजी गई है. कंपनी का पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि बोर्ड की यह सतत प्रक्रिया है. डिफाल्टर को चिह्नित करते हैं और उन पर जुर्माना लगाते हैं.