उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए बाहर से आए लोगों ने महिला ग्राम पंचायत अधिकारी से खाने में बिरयानी और भोजन का पैसा मांगा. ऐसा न करने पर उन्होंने अभद्रता की, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही.
जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर में कई लोग बाहर से वापस लौटे थे, जिन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. ये 2 अप्रैल को बिना बताए गायब हो गए थे. मामला ब्लॉक के अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद गुरुवार को 8 लोगों को पुनः क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया, जहां भोजन पकाया गया, लेकिन ये लोग पहले दिन खाने में बिरयानी मांगने लगे और घर का खाना खाने के लिए दबाव बनाने लगे.