उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में अमृत योजना बनी मुसीबत का सबब, पूर्व गृह मंत्री के बेटे ने CM से लगाई गुहार - मुख्यमंत्री

लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए सरकार की अमृत योजना अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए मनमाने तरीके से खुदाई के बाद, मरम्मत न कराने से खस्ताहाल सड़कों में बारिश से जगह-जगह जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं.

बारिश के पानी से जगह-जगह जल भराव

By

Published : Jul 5, 2019, 7:23 PM IST

उन्नावः अमृत योजना के तहत शहर में पाइप लाइनों के जरिये लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिये खुदाई की गयी है. खुदाई के बाद सड़कों का मरम्मतीकरण ना कराने से सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. वहीं पूर्व गृह मंत्री गोपीनाथ दीक्षित के बेटे गौतम दीक्षित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

सड़कों पर पाइप लाइन डालने से जगह जगह हुआ जल भराव.

क्या है पूरा मामलाः

  • अमृत योजना के तहत लोगो को शुद्ध पीने के पानी मुहैया कराने के लिए शहर में खुदाई कराई गई है.
  • लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते खुदाई कराने के बाद सड़कों को खस्ताहाल छोड़ दिया गया है.
  • जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • बारिश होने से जगह-जगह जलभराव होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है.
  • वहीं इस मामले को लेकर पूर्व गृहमंत्री स्व. गोपीनाथ दीक्षित के बेटे गौतम दीक्षित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
  • शिकायत करने के बावजूद अभी तक किसी तरह की कोई राहत नही मिली है

जगह जगह खुदाई होने के बाद सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है. इससे ना सिर्फ आम इंसान बल्कि अधिकारियों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रहा है.
-गौतम दीक्षित, पूर्व गृहमंत्री के पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details