उन्नावःउत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री (public works minister) जितिन प्रसाद द्वारा डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में विधानसभा वार विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जो भी सड़कें टूटी हैं. उनकी जल्द से जल्द निर्माण किया जाए.
मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जनपद में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति, सड़कों का नवीनीकरण, पैच मरम्मत, गड्ढा मुक्ति आदि के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ विधानसभा वार जन प्रतिनिधियों से पीडब्ल्यूडी के कार्य संबंधी फीडबैक लिया. इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं, कि 15 नवंबर 2022 तक जिले की सभी सड़कों की दशा हर हाल में सुधार ली जाए. अभियंता गण अपने कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें. गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सड़कों के पैच मरम्मत हेतु 958 किमी के दिये गए लक्ष्य के अनुरूप दिन-रात कार्य करते हुए डेडलाइन के मुताबिक कार्य पूरे किए जाएं. इस मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जिले में 40 लाख से कम लागत की कुल 90 सड़कें स्वीकृत की गयी है. उनपर तेज गति से कार्य करते हुए समय पर निर्माण पूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. उनपर आवश्यक पेनाल्टी अधिरोपित की जाए. इस दौरान उन्होंने जिले के सेतुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली. जनपद के सभी सेतुओं की जांच की जाए. जर्जर सेतुओं को चिन्हित कर उनकी मरम्मत कराई जाए. जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को नकारा जा सके. इस कार्य में विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी.