उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, बोले- उन्नाव में बहेगी विकास की गंगा

अंबेडकर जयंती के अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद उन्नाव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन्नाव वासियों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जल्द ही शहर में विकास की गंगा बहेगी.

etv bharat
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद

By

Published : Apr 14, 2022, 7:27 PM IST

उन्नाव:अंबेडकर जयंती के अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद उन्नाव पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री जितिन प्रसाद ने उन्नाव वासियों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सारे चुनाव जीता दिए हैं सिर्फ अब चेयरमैन चुनाव की पूंछ बाकी रह गई है और अगर वह इसमें भी साथ देते है तो शहर में वो होगा जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. साथ ही मंत्री ने तीन सड़कों की सौगात उन्नाव वासियों को दी है.

अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से जनता को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने उन्नाव वासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्नाव वासियों ने भारतीय जनता पार्टी का खूब सम्मान किया है. जनपद की सभी छह की छह सीटों पर उन्नाव की जनता ने बीजेपी प्रत्याशियों को विजय दिलाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए है उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद

यह भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते समय ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

लोक निर्माण विभाग मंत्री ने आगे कहा कि चाहे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हो, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो या फिर एमएलसी का चुनाव हो सभी में उन्नाव वासियों ने भारतीय जनता पार्टी को विजयी किया है. अब सिर्फ एक पूंछ चेयरमैन पद की बची है. यदि उन्नाव वासी चेयरमैन के पद पर भी भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाते हैं तो उन्नाव में विकास की गंगा इस कदर बहेगी जैसी पहले कभी नहीं बही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details