उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में जनता कर्फ्यू की समय सीमा समाप्त होते ही सड़कों पर बढ़ने लगी हलचल

By

Published : Mar 23, 2020, 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जनता कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद सड़कों पर चहलकदमी शुरू हो गई. वहीं दैनिक आवश्यकताओं की चीजें खरीदने के लिए लोग दुकानों पर एकत्रित होने लगे.

janta curfew
जनता कर्फ्यू खत्म होते ही सड़कों पर बढ़ने लगी हलचल.

उन्नाव: प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरू हुए जनता कर्फ्यू की समय सीमा समाप्त होते ही उन्नाव में सड़कों पर चहलकदमी बढ़ गई है. लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर आने लगे हैं. वहीं दुकानदारों ने दुकानें खोली और सामान लगाना शुरू कर दिया. वहीं जिन सड़कों पर कल सन्नाटा छाया हुआ था उन पर गाड़ियां रफ्तार भरने लगी है. साथ ही सवारी वाहन सवारियों की तलाश में निकल पड़े हैं.

जनता कर्फ्यू खत्म होते ही सड़कों पर बढ़ने लगी हलचल.
बता दें कि उन्नाव में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू की समय सीमा आज सोमवार सुबह 6:00 बजे तक की थी, जिसमें उन्नाव के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए घरों में ही रहें. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने माहौल का जायजा लेने सड़कों पर उतरी तो देखा कि जैसे ही 6:00 बजे जनता कर्फ्यू का समय समाप्त हुआ. वैसे ही लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल पड़े और अपनी दैनिक आवश्यकताओं की चीजें खरीदने के लिए लोग दुकानों पर एकत्रित होने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details