उन्नाव: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी ने आतंकियों की इस कायराना हरकत पर सरकार से बदला लेने की अपील की है. स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा है, जिसके चलते लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अजीत की शहादत की खबर जैसे ही पत्नी मीनू को हुई उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. सुबह 11 बजे ही मीनू ने पति अजीत से बात की थी और फोन पर अजीत ने गाड़ी पर होने की बात कही और दोनों बेटियों का भी हाल चाल के साथ ही परिजनों का भी हाल चाल लिया था. उसके कुछ समय बाद ही अजीत का फोन लगना बन्द हो गया. न्यूज चैनल में जैसे ही आतंकी हमले की खबर मीनू ने देखी तो वो बेसुध हो गई.
शहीद की शहादत पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे पत्नी मीनू की मानें तो बटालियन ने परिवार से कोई भी संपर्क नहीं किया.पति की शहादत से बेसुध हुई मीनू ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर कब तक इसी तरह हम लोगों के साथ ऐसा होता रहेगा. हमारी जैसे न जाने कितनी ही लोग इस दुख से गुजर रहे हैं. शहीद की पत्नी ने सरकार से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया अब बदला चाहिए. यही नहीं परिवार के पालन पोषण के शहीद की पत्नी ने सरकार से नौकरी की अपील की है.
यही नहीं शहीद अजीत की बड़ी बेटी ईशा के दिल मे जहां पिता के छोड़कर जाने का दुख है वहीं चेहरे पर पिता की शहादत का फक्र भी है. 6 साल की छोटी सी ईशा के हौसले फौलाद से भी मजबूत हैं. ईशा कहती है कि पापा हमेशा कहते थे कि अच्छे से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनो. पिता की इस सपने को पूरा करना ही अब ईशा का मकसद है.
मोहल्ले के लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक लोग वोट के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं. लोग पक्ष और विपक्ष से एक होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.