उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रसपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला - अल्वी मिश्रा जनसभा की दी जानकारी

यूपी के उन्नाव में प्रसपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं, आगामी 25 नवंबर होने वाली जनसभा के बारे में जानकारी दी.

प्रसपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा ने प्रेस वार्ता की.

By

Published : Nov 24, 2019, 6:21 AM IST

उन्नाव: बांगरमऊ में प्रसपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं आगामी 25 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कार्यक्रम के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी.

प्रसपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की.

अल्वी मिश्रा ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को गांव जगत नगर में जनसभा का आयोजन किया गया है. यहां सुबह करीब 11 बजे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, पार्टी के उपाध्यक्ष और कई दिग्गज नेताओं के साथ शिरकत करेंगे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. उनके आने को लेकर तैयारियां कर ली गईं हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानित

साथ ही अल्वी मिश्रा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. जबकि देश के अन्नदाता किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details