उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. देव खरी गांव के पास पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पीआरवी गाड़ी एक्सप्रेस वे पर यूपीडा की पिकअप से जा टकराई, जिससे पीआरवी में सवार दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्नावः पीआरवी वैन यूपीडा की पिकअप से भिड़ी, दो पुलिस कर्मी घायल - पीआरवी वैन पिकअप से भिड़ी
उन्नाव जिले में सोमवार को एक पीआरवी वैन यूपीडा की पिकअप से टकरा गई. इस हादसे में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![उन्नावः पीआरवी वैन यूपीडा की पिकअप से भिड़ी, दो पुलिस कर्मी घायल सड़क हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9492066-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
सड़क हादसा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार को पुलिस की पीआरवी गाड़ी 2910 हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर धीमी गति से यूपीडा की पिकअप जा रही थी तभीं तेज रफ्तार पीआरवी पीछे से टक्कर मार दी.
इस हादसे में पीआरवी में सवार दो पुलिसकर्मी विवेक और आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं टोचन करके पीआरवी वैन को हाइवे से थाने ले जाया गया.