उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एम्बुलेंस के इंतज़ार में तड़प रहे घायल दंपति के लिए 112 पीआरवी बनी संजीवनी - Unnao has two sides

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो पक्षों के मारपीट के दौरान घायल बुजुर्ग दंपति को 112 पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया.

etv bharat
घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 26, 2020, 8:52 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:59 PM IST

उन्नाव:जिले के अजगैन कोतवाली के परसंदन गांव के दुंदपुर मजरे में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें वृद्ध-पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन काफी देर तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों ने यूपी पुलिस के 112 नंबर पर मदद मांगी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जंहा से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया.

ग्राम पंचायत परसंदन के दुंदपुर मजरे में मंगला प्रसाद और सुरेश के बीच पुरानी रंजिश है. रविवार को भी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमे मंगला प्रसाद की पत्नी नन्हका का सिर फट गया और मंगला भी घायल हो गया. इधर आरोपी सुरेश पुत्र मेड़ीलाल और कुलदीप को भी चोटें आयीं.


इस दौरान नन्हका के सिर पर गहरी चोट आने की वजह से उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे देखते हुए परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन जब काफी देर बाद एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस से मदद मांगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी में तैनात सिपाही शिवशंकर यादव, चंद्रेश यादव एवं महिला सिपाही ललिता ने दोनों घायलों को नवाबगंज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया गया.

Last Updated : May 29, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details