उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः सीएमएस की मनमानी से परेशान आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया प्रदर्शन - उन्नाव महिला जिला अस्पताल

उन्नाव के जिला महिला चिकित्सालय में अपना अहम योगदान देने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों को बीते 5 माह से मानदेय नहीं मिला और महिला सीएमएस उल्टा उन्हें नौकरी से निकाले जाने की धमकी दे रही है.

प्रदर्शन करते आउटसोर्सिंग कर्मी

By

Published : Nov 8, 2019, 3:11 PM IST

उन्नावःजनपद का महिला जिला चिकित्सालय एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा में आने का प्रमुख कारण जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस व प्रबंधक हैं. जिन्होंने अपने हिटलरशाही रवैया के चलते 15 कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

आउटसोर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन.
  • महिला जिला चिकित्सालय के गेट पर सीएलसी कंपनी के द्वारा रखे गए 15 कर्मचारियों ने महिला सीएमएस व प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • उनका आरोप है कि 5 माह से मानदेय नहीं मिला है और बिना किसी पूर्व सूचना के काम पर आने से मना कर दिया गया.
  • सीएलसी कंपनी ने जरूरत के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मियों को 12 महीने के लिए रखा था.
  • कर्मचारियों ने कहा कि अब वह गैर जनपद के रहने वाले है और यहां रूम लेकर अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं.
  • जॉइनिंग के बाद से उनको कोई सैलरी नहीं मिली है..
  • अब उनको नौकरी से निकालने की धमकी महिला सीएमएस और महिला अस्पताल की मैनेजर ममता दे रही हैं.
  • 2 नवंबर से जिस रजिस्टर पर उनके साइन होते थे वह रजिस्टर गायब करा दिया गया.

हमारे पास बजट नहीं है, जब तक बजट नहीं आएगा, हम उस सभी को काम पर नहीं रख सकते.
-डॉ.अंजू दूबे, सीएमएस, महिला चिकित्सालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details