उन्नावःजनपद का महिला जिला चिकित्सालय एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा में आने का प्रमुख कारण जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस व प्रबंधक हैं. जिन्होंने अपने हिटलरशाही रवैया के चलते 15 कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
- महिला जिला चिकित्सालय के गेट पर सीएलसी कंपनी के द्वारा रखे गए 15 कर्मचारियों ने महिला सीएमएस व प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- उनका आरोप है कि 5 माह से मानदेय नहीं मिला है और बिना किसी पूर्व सूचना के काम पर आने से मना कर दिया गया.
- सीएलसी कंपनी ने जरूरत के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मियों को 12 महीने के लिए रखा था.
- कर्मचारियों ने कहा कि अब वह गैर जनपद के रहने वाले है और यहां रूम लेकर अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं.
- जॉइनिंग के बाद से उनको कोई सैलरी नहीं मिली है..
- अब उनको नौकरी से निकालने की धमकी महिला सीएमएस और महिला अस्पताल की मैनेजर ममता दे रही हैं.
- 2 नवंबर से जिस रजिस्टर पर उनके साइन होते थे वह रजिस्टर गायब करा दिया गया.