उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजीकरण के विरोध में उन्नाव में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में आवाज बुलंद की है. महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि हर हाल में रेलवे के निजीकरण को रोकना होगा. इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा. ' रेल बचाओ देश बचाओ ' संघर्ष समिति के माध्यम से रेल निजीकरण को रोका जाएगा.

निजीकरण के विरोध में उन्नाव में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन
निजीकरण के विरोध में उन्नाव में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 5:19 PM IST

उन्नाव :जनपद में रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में आवाज बुलंद की है. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के बैनर तले स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों ने सरकार के फैसले का विरोध किया. संगठन ने निजीकरण के विरोध में ' रेल बचाओ देश बचाओ ' संघर्ष समितियां बनाने का फैसला लिया है. इन समतियों के माध्यम से रेल कर्मचारियों ने सरकार के फैसले के खिलाफ अब जन आंदोलन का रास्ता चुना है.

निजीकरण के विरोध में उन्नाव में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :DCM ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत


ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ने रोकी ट्रेन
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ( AIRF ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र सोमवार को सुबह करीब 10 बजे उन्नाव के रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां रेल कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारी शोभित शुक्ल, शकील अहमद की अगुवाई में उन्नाव रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बैठक कर रेलवे का निजीकरण होने पर कर्मचारी हितों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया. रेल यात्रियों पर पड़ने वाले भार के बारे में भी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें :श्रम विभाग में सामूहिक विवाह योजना के लिए करें आवेदन


हर हाल में रोकना है निजीकरण
महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि हर हाल में रेलवे के निजीकरण को रोकना होगा. इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा. ' रेल बचाओ देश बचाओ ' संघर्ष समिति के माध्यम से रेलवे के निजीकरण को रोका जाएगा.

सरकार हर सेक्टर पर लागू कर रही निजीकरण
मीडिया से बातचीत में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि देश की सरकार हर सेक्टर में निजीकरण को थोप रही है. हम समझते हैं कि भारतीय रेल देश की सेवा में है. आम आदमी की सेवा में है. यह सेवा केवल सरकार ही कर सकती है. कोई उद्योगपति और कॉर्पोरेट घराना नहीं कर सकता. हर स्टेशन पर ' रेल बचाओ-देश बचाओ ' समितियां बनाई जा रहीं हैं. समितियों में रेल कर्मचारी ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार, किसान, मजदूर, उपभोक्ता और सामाजिक संगठन के लोग शामिल किए जाएंगे. समितियां रेल के निजीकरण को बचाने के लिए जन आंदोलन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details