उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, विरोध में खड़ा हुआ उन्नाव - उन्नाव ताजा खबर

यूपी के उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में 10 मार्च को एक बेटी के साथ हुई हैवानियत और उसकी मौत के मामले को लेकर लोगों ने 2 किमी लंबा पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च में विभिन्न संगठनों ने दरिंदों को जल्द फांसी या फिर जनता के हवाले कर देने की मांग की.

बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले में लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन.
बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले में लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन.

By

Published : Mar 14, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:25 AM IST

उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में 10 मार्च को एक बेटी के साथ हुई हैवानियत और उसकी मौत के मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. हर कोई बच्ची के साथ हुई दरिंदगी से स्तब्ध है और वहशी दरिंदों को जल्द फांसी या फिर जनता के हवाले कर देने की आवाज बुलंद हो रही है.

बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले में लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन.

उन्नाव में हनुमंत जीव आश्रय और विभिन्न संगठनों की महिला और पुरुष सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे पर एकत्रित हुए. यहां विभिन्न संगठनों के लोगों ने पैदल मौन मार्च निकाला. गांधी नगर तिराहे से शुरू हुआ ये पैदल मार्च छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होते हरदोई तिराहे तक पहुंचा. लगभग 2 किमी लंबे इस पैदल मार्च में शामिल लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी. इसके साथ ही इस जघन्य घटना के विरोध में हाथ में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें लिखा था बेटी हम नि:शब्द हैं, सारा उन्नाव शर्मिंदा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कोर्ट के फैसल पर क्या बोले परिजन

वरिष्ठ महिला प्रीति ने आरोपियों को बिना कोर्ट ट्रायल के फांसी की सजा दिए जाने की मांग करने के साथी जनता के सुपुर्द करने की मांग सरकार से की. कहा कि उन्नाव में बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी से मन व्यथित है. वहीं समाजिक कार्यकर्ता अखिलेश अवस्थी ने कहा कि हैवानियत की जिस तरह सीमा लांघी गई. अब तक देश के इतिहास में ऐसी घटना सामने नहीं आई. 9 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी का गुनाहगार इसी भीड़ में से कोई है. हमारे मार्च का मकसद उन लोगों से सतर्क रहना और लोगों को जागरूक करना है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा है. शनिवार को कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस की पूर्व सांसद और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दरिंदगी करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सीओ सिटी यादवेंद्र को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग की.

दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
Last Updated : Mar 14, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details