उन्नाव: वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव (Assembly election) प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मियागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार बनने पर मियागंज (miyaganj) का नाम बदलकर मायागंज (mayaganj) करने का एलान किया था. वहीं योगी सरकार के 4 साल का समय पूरा हो गया है, लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली. पूर्व विधायक बंबा लाल दिवाकर ने 31 जुलाई को डीएम को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था. उन्होंने पत्र में कहा था कि मियागंज (miyaganj) का पुराना नाम भूपति खेड़ा था. अब इसे मायागंज (mayaganj) किया जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा 2017 चुनाव के दौरान मियागंज का नाम बदलने (change name of miyaganj) की घोषणा की थी. अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरु की गई है. ग्राम पंचायत मियागंज की खुली बैठक में इसका प्रस्ताव बनाया गया था. ग्राम पंचायत की बैठक के बाद बीडीओ ने भी इस पर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील को भेजी थी. ग्राम पंचायत, ब्लॉक की रिपोर्ट के बाद तहसील ने भी खुली बैठक में मियागंज का नाम बदलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी.