उत्तर प्रदेशः भगवंत नगर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बहुत ही खराब है. स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. पहले की तरह आज भी मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ रही है. इसके अलावा जनपद में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.
- बीघापुर मुख्यालय में स्थित पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल है.
- यहां आने वाले मरीजों को भी डॉक्टरों और स्टाफ की कमी होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ एक फार्मासिस्ट नवीन सिंह ने विभागीय स्टाफ की कमी का दुखड़ा रोया.
- वहीं इमरजेंसी में डॉक्टर की अनुपस्थित को स्वीकार किया.
- यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही किसी महिला डॉक्टर की नियुक्ति है.
- सीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.
- सुविधाएं मिलते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.