उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था, पाटन CHC का हाल बदहाल - unnao news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधाओं को लेकर मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों कि कमी होने के साथ-साथ मरीजों को दवाएं लेने के लिए भी प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल.

By

Published : Aug 5, 2019, 9:32 AM IST

उत्तर प्रदेशः भगवंत नगर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बहुत ही खराब है. स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. पहले की तरह आज भी मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ रही है. इसके अलावा जनपद में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल.
बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था-
  • बीघापुर मुख्यालय में स्थित पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल है.
  • यहां आने वाले मरीजों को भी डॉक्टरों और स्टाफ की कमी होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ एक फार्मासिस्ट नवीन सिंह ने विभागीय स्टाफ की कमी का दुखड़ा रोया.
  • वहीं इमरजेंसी में डॉक्टर की अनुपस्थित को स्वीकार किया.
  • यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही किसी महिला डॉक्टर की नियुक्ति है.
  • सीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.
  • सुविधाएं मिलते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ऐसे में प्रश्न यह है कि भगवंत नगर के विधायक हृदय नारायण दीक्षित विकास की गंगा बहाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गेट पर कहीं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details