उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी में हुए बवाल के बाद अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. इसको देखते हुए बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता हरकत में आ गए हैं. पूर्व सांसद और प्रदेश महासचिव राकेश सचान कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम ट्रांस गंगा सिटी पहुंचे.
उन्नाव: मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, प्रियंका ने ट्वीट कर उठाए सवाल - कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
यूपी के उन्नाव में किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी परियोजना की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के झड़प हो गई. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज किया. वहीं इस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है.
किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सचान ने डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सचान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. अगर उनको मुआवजा नहीं मिला है तो हम मुआवजा दिलाने में भूमिका निभाएंगे. किसानों से मिलकर उनसे बात की जाएगी और उनकी डिमांड जानी जाएगी. कांग्रेस किसानों के लिए आंदोलन भी करेगी.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव प्रशासन की दबंगई, देश के अन्नदाता की फसल को बुलडोजर से रौंदा
ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
प्रदेश सरकार का योजना में रुचि न होने से प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है. इससे किसान अपना कब्जा वापस भी मांग रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि UPSIDC में काफी घपला हुआ है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ अंतिम पल तक खड़ी रहेगी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यूपी के सीएम क्या केवल किसानों पर लच्छेदार भाषण ही दे पाते हैं? क्योंकि भाजपा सरकार में किसानों का अपमान ही होता रहता है. उन्नाव में जमीन का मुआवजा मांग रहे किसानों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला किसानों को भी पीटा गया. किसानों की जमीन ली है तो मुआवजा तो देना ही होगा'.