उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की ब्रेन हैमरेज से मौत - up news

उन्नव जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि कैदी की मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई है.

jail
उन्नाव जेल.

By

Published : Apr 6, 2020, 1:22 PM IST

उन्नाव:पड़ोसी की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर के हैलट रिफर कर दिया गया था. वहां उसकी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है. जेल अधिकारियों ने पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया है. अब शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत आने वाले गांव फतेहपुर खालसा निवासी एजाज ने वर्ष 2007 में अपने पड़ोसी हसीन की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा था. इसके बाद कोर्ट ने उसे वर्ष 2011 में उम्र कैद की सजा सुनाई. तब से वह जिला जेल में बंद था.

वहीं जेलर बृजेंद्र सिंह ने बताया कि एजाज को बीते माह भी पैरालिसिस का अटैक पड़ने पर जिला अस्पताल और हैलट में भर्ती कराया जा चुका है. बीते 1 अप्रैल को भी उसे इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन तब उसे डॉक्टर ने छुट्टी दे दी थी. शनिवार को फिर उसे भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम करा के रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details