उन्नाव:जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने कारागार मंत्री जय कुमार जैकी पहुंचे. निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं ने कारगार मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया. वहीं कारागार मंत्री ने यूपी की जेलों में सुधार करने की बात कहते हुए सपा बसपा पर जमकर हमला बोला.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बोले कारागार मंत्री-
उन्नाव जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यूपी की जेलों पर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में बोलते हुए कहा कि ललितपुर में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद बंदियों का स्थानांतरण किया जाएगा. जिसके बाद निश्चित सुधार होगा.