उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कारागार मंत्री का बयान: सपा सरकार में जेल मंत्री अपराधियों के साथ खाते थे बिरयानी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे कारागार मंत्री जय कुमार 'जैकी' ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.कारागार मंत्री ने यूपी की जेलों में सुधार करने की बात कहते हुए सपा बसपा पर जमकर हमला बोला.

कारागार मंत्री जय कुमार 'जैकी'

By

Published : Sep 23, 2019, 9:09 PM IST

उन्नाव:जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने कारागार मंत्री जय कुमार जैकी पहुंचे. निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं ने कारगार मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया. वहीं कारागार मंत्री ने यूपी की जेलों में सुधार करने की बात कहते हुए सपा बसपा पर जमकर हमला बोला.

जानकारी देते जिला कारागार मंत्री

ईटीवी भारत से बात करते हुए बोले कारागार मंत्री-
उन्नाव जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यूपी की जेलों पर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में बोलते हुए कहा कि ललितपुर में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद बंदियों का स्थानांतरण किया जाएगा. जिसके बाद निश्चित सुधार होगा.

ये भी पढ़ें:-जर्जर इमारत...ढहने को चली छत और नीचे मिड डे मील का खाना खाते बच्चे

सपा सरकार पर साधा निशाना-
पूर्व की सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कारागार मंत्री ने पूर्व की अखिलेश सरकार के जेल मंत्री पर अपराधियों के साथ बिरियानी खाने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार पर लगातार किये जा रहे हमले का जवाब देते हुए कहा कि पहले अखिलेश यादव अपने परिवार को देखें. अगर अखिलेश ने काम किया होता तो जनता उनको नकारती नहीं. सपा के सिर्फ 47 विधायक ही नहीं जीत पाते. कारागार मंत्री ने अगले 25 से 30 सालों तक प्रदेश से योगी सरकार के ना हटने का दावा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details