उन्नावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में उन्नाव के हसनगंज में रहने वाले ओम प्रकाश का जिक्र किया. रविवार को मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत चल रहा भारत नेट को ओमप्रकाश ने घर-घर और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचाया. इससे लोगों को बहुत आराम मिल रहा है और बच्चे पढ़ाई भी कर रहे हैं. ऐसे प्रयास से ही हमारा गांव डिजिटल बनेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारत नेट को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ओम प्रकाश सिंह की तारीफ की. उन्होंने ओम प्रकाश सिंह को उन्नाव का डिजिटल मैन बताया. वहीं, दूसरी तरफ ओमइया गांव की गुड़िया सिंह ने डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट द्वारा अपने मायके में ही रहकर अपनी पढ़ाई की. उन्होंने भारत नेट के माध्यम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका भी जिक्र किया. ओम प्रकाश सिंह के परिवार के लोग काफी खुश हैं. साथ ही लोग ओम प्रकाश को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने देशवासियों से जल संरक्षण और कुपोषण के खिलाफ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया