उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में प्राइमरी स्कूल का पिलर ढहने से मासूम छात्र की मौत

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 3:35 PM IST

11:31 September 01

उन्नाव में प्राइमरी स्कूल का पिलर ढहने से मासूम छात्र की मौत

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय के गेट का पिलर ढहने से एक मासूम छात्र की मौत हो गई. गुरुवार को हादसे में दो छात्र गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें कानपुर के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे छात्र का अभी इलाज चल रहा है. वहीं परिजनों ने हेड मास्टर पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया है.

परिजनों के मुताबिक उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास दो छात्र खेल रहे थे. दोनों सगे भाई थे. खेलने के दौरान प्राथमिक विद्यालय की मानक विहीन बाउंड्रीवॉल गेट का पिलर ढह गया. जिससे दोनों भाई यस और सुयस पिलर की चपेट में आ गए और मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 8 साल के यश की मौत हो गई, जबकि 10 साल के सुयश का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-कांकेर में बारिश के कारण दीवार ढहने से पूरा परिवार खत्म

यश की मौत के बाद परिजनों में प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर के खिलाफ आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि हेड मास्टर ने घटिया निर्माण सामग्री से गेट का पिलर और दीवार बनवाई थी. इस लापरवाही से ही उनके बेटे की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें-गाजीपुर नाव हादसे में अब तक 6 की मौत, डीएम बोले- सांप दिखने की वजह से हुआ हादसा

Last Updated : Sep 1, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details