केरल की घटना से लगता है कि इतिहासकार भी गलती करते हैं: विधानसभा अध्यक्ष - prerna diwas program organized
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आयोजित सरकारी कार्यक्रम प्रेरणा दिवस में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केरल में राज्यपाल के साथ हुई घटना को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
![केरल की घटना से लगता है कि इतिहासकार भी गलती करते हैं: विधानसभा अध्यक्ष etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5531754-1009-5531754-1577622682790.jpg)
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.