उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, 1 हजार 653 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट - लोकसभा चुनाव

उन्नाव में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर तेजी से काम किया जा रहा है. नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बीएन यादव का चयन किया गया है.

unnao

By

Published : Feb 13, 2019, 10:23 AM IST

उन्नाव : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वही उन्नाव प्रशासन ने भी अभी से कील काटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों का चयन का काम पूरा हो चुका है. साथ ही नोडल अधिकारी का भी चयन हो चुका है. कुल मिलाकर हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.

उन्नाव में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर.

उन्नाव में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर तेजी से काम किया जा रहा है. नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बीएन यादव का चयन किया गया है. जिनकी देखरेख में चुनाव की पूरी तैयारी की जा रही है. मतदान केंद्रों और बूथों के चयन का काम भी पूरा हो चुका है. लोकसभा के लिए उन्नाव में कुल 1 हजार 653 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


वही 2522 पोलिंग बूथों का चयन किया गया है. जहां लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यही नहीं चुनाव तैयारियों को लेकर प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. चुनाव की घोषणा से पहले ही अपनी तैयारी पूरी करने की कोशिश में जुटा है. आयोग के निर्देश का पालन करने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी की माने तो सारी तैयारियां पूरी करने की कोशिश है. ताकि ऐसा माहौल बनाया जाए ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details