उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः हिन्दू जागरण मंच तुलसी के पौधे बांटकर मनाएगा अटल का जन्मदिन - अटल बिहारी वाजपेयी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हिन्दू जागरण मंच 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसके तहत स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जैसे सन्देश देती हुई झांकियों को कार्यक्रम में प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा.

etv bharat
अटल बिहारी वाजपेयी.

By

Published : Dec 22, 2019, 6:03 PM IST

उन्नावःजिले में हिन्दू जागरण मंच 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत पॉलीथीन का प्रयोग कम करना, जल सरंक्षण, पर्यावरण संरक्षण, यातायात नियमों का पालन, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जैसे बड़े सन्देशों को झांकियों के माध्यम से पेश किया जाएगा. साथ ही हिन्दू जागरण मंच अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर 11 हजार तुलसी के पौधे बांटने के लिए संकल्पित है.

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी.

हिन्दू जागरण मंच मनाएगा अटल जी का जन्मदिन
हिन्दू जागरण मंच गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटल जी के जन्मदिन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि RSS शुरू से देश का प्रमुख सांस्कृतिक संगठन रहा है, जिसका प्रयास जनमानस को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है.

तुलसी का पौधा लगाने की अपील
आज पूरी दुनिया विकास के पश्चिमी मॉडल के कारण प्रदूषण की समस्याओं से परेशान है. जरूरी है कि हम वापस अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ें, जिसमें नदी, पहाड़ों, वृक्षों का बड़ा महत्व बताया गया है. हिंदू जागरण मंच हर घर में तुलसी का पौधा लगाने की अपील करता है.

इसे भी पढ़ें-25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी, अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

वसुधैव कुटुम्बकम वाली संस्कृति
प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने कहा कि दुनिया में वसुधैव कुटुम्बकम वाली संस्कृति होने का गौरव सिर्फ भारतीय संस्कृति को ही प्राप्त है. इस संस्कृति ने पारसी, यहूदी समेत कई धर्मों को शरण दी है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों (हिन्दू, सिख, बौद्ध आदि) को नागरिकता संसोधन बिल लाकर नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त कर मोदी सरकार ने प्रशंसनीय कार्य किया है.

हिन्दू सिख शरणार्थी कई दशकों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे. उन्हें नागरिकता देकर पीएम मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम वाली भावना का पालन किया हैं. विमल द्विवेदी ने CAA पर हिंसा कर सार्वजानिक संपत्ति जला रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही भारतीय मुस्लिमों से अपील की, कि उनकी नागरिकता पर इस बिल से कोई असर नहीं पड़ेगा. इसलिए जिम्मेदार नागरिक के तौर पर शांति बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details