उन्नाव: यूपी की 7 विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव कल 3 नवंबर को होने हैं, जिसको लेकर रविवार को उन्नाव के दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट मशीन की किट लेकर अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गई. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा हैं. इस दौरान आने-जाने वाले सभी की लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
UP में उपचुनाव: बांगरमऊ सीट पर आज होगा मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना हैं, जिसको लेकर रविवार को उन्नाव के दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.
दोस्तीनगर से रवाना हुई पोलिंग पार्टी
उन्नाव शहर के दोस्तीनगर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ईवीएम और वीवीपैट मशीने कड़ी सुरक्षा में रखी गयी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. रविवार की देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां कल होने वाले उपचुनाव के लिए अपने-अपने मतदान बूथों पर पहुंच जाएंगी. बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में 507 बूथ बनाए गए हैं. मतदेय स्थलों पर दो हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए हैं. जबकि 10 प्रतिशत कर्मियों को अलग से रिजर्व पार्टी के तौर पर रखा गया है. मतदेय स्थलों की सुरक्षा में चार हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगाए गए हैं, जबकि 67 क्रिटिकल बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी का बयान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया के बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में सुरक्षा के निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट बारीकी से नजर रखेंगे. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा. इसके लिए बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है.