उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रसपा की उम्मीदवार सोनम चिश्ती ने उपचुनाव लड़ने से किया इनकार - समाजवादी नेता सोनम चिश्ती किन्नर

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रसपा द्वारा सोनम चिश्ती किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब सोनम किन्नर ने प्रसपा पार्टी का सिंबल वापस कर सपा का दामन थाम लिया है.

sonam chishti
सोनम चिश्ती किन्नर सपा में शामिल हो गई हैं

By

Published : Oct 7, 2020, 10:23 PM IST

उन्नाव:जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सोनम चिश्ती किन्नर द्वारा जनसभा में सपा मुखिया का नाम लिया गया था. इससे खफा पार्टी हाईकमान ने उन्हें फटकार लगाई थी. डांट से आहत होकर सोनम चिश्ती किन्नर ने प्रसपा को छोड़ सपा का दामन थाम लिया है.

बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रसपा द्वारा सोनम चिश्ती किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया गया था, जिससे वह पिछले करीब एक हफ्ते पूर्व सेवा क्षेत्र की जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को बताते हुए जनसंपर्क कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने संपर्क करते समय बैठकों में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का नाम लिया. यह खबर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची, जिसके बाद उन्हें प्रसपा हाईकमान द्वारा बैठक में सपा नेता का नाम लिए जाने से रोका गया. इससे आहत होकर सोनम किन्नर ने प्रसपा पार्टी का सिंबल वापस कर दिया. इसके बाद उन्होंने सपा का दामन थाम लिया.

समाजवादी नेता सोनम चिश्ती किन्नर ने कहा कि पिछले एक हफ्ते पहले वह क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से जाना कि वर्तमान परिवेश में क्षेत्रीय नेताओं द्वारा लोगों के काम नहीं किए गए हैं, सिर्फ जेबें भरी गई हैं. उन्होंने कहा यदि समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव मैदान में उतर कर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए समर्पित होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details