उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ग्राम प्रधान ने जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर किसानों से ऐठे लाखों रुपये - उन्नाव में जमीन का विवाद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों को जमीन का पट्टा करने के नाम पर ग्राम प्रधान ने लाखो रुपये ऐठ लिए. जब ग्रामीणों ने पट्टे की मांग की तो रसूखदार प्रधान ने कहा न ही रुपये वापस करूंगा और न ही पट्टा करूंगा.

पीड़ित ग्रामीण.

By

Published : Aug 6, 2019, 5:42 PM IST

उन्नाव: हसनगंज तहसील में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें जमीनों का पट्टा करने के नाम पर ग्राम प्रधान और कोटेदार ने ग्रामीण किसानों से लाखो की ठगी की है. पीड़ित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हसनगंज से शिकायत की, जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने जांच काराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ग्राम प्रधान ने पट्टे के नाम पर की लाखो की ठगी.

न पैसे वापस कर रहा है, न ही जमीन दिलाई है-

  • मामला मियागंज विकास खण्ड की कोटरहा ग्राम पंचायत क्षेत्र का है.
  • ग्राम प्रधान और उसके कोटेदार पिता ने मिलकर किसानों से ठगी की है.
  • जमीन का पट्टा करने के नाम पर लाखो रुपयों की वसूली इन किसानों से प्रधान ने की.
  • पीड़ित ग्रामीण पहले खण्ड विकास अधिकारी मियागंज से शिकायत की थी.
  • प्रधान के रसूख के चलते शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई.
  • परेशान किसान उपजिलाधिकारी हसनगंज को हलफनामा देकर शिकायत की.

पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के वकील दिल्ली एम्स के लिए रवाना

प्रधान को तीन दिनों में किसानों का पैसा वापस करने को कहा गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
-प्रदीप वर्मा, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details