उन्नाव:कुछ दिन पहले सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा तलहटी की रेती पर कब्जा करने के लिए असलहों का प्रदर्शन कर फायरिंग करने वाले दबंग प्रधान को सफीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उच्चाधिकारियों से फटकार लगाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी के अलीपुर गांव में किसान की जमीन पर कब्जा करने के लिए प्रधान ने फायरिंग कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया था. इस मामले में गुर्गों के साथ फायरिंग करने वाले ग्राम प्रधान धर्मेंद्र को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को अपना दर्द बयां करते हुए पुलिस की लापरवाही को किसानों ने उजागर कर दिया था.