उन्नाव: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है. इसके लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है. सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के लिए डीआईओएस और बीएसए को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज निर्वाचन से जुड़े सभी विभागों की विकास भवन सभागार में बैठक की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी एप बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना है.