उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मतदान केंद्रों पर रहेगी कैमरे की नजर, पोलिंग बूथ होंगे स्मार्ट

जिला निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में लगा हुआ है. जिला प्रशासन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करेगा और नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने की भवन सभागार में बैठक

By

Published : Mar 7, 2019, 3:30 PM IST

उन्नाव: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है. इसके लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है. सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने की भवन सभागार में बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के लिए डीआईओएस और बीएसए को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज निर्वाचन से जुड़े सभी विभागों की विकास भवन सभागार में बैठक की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी एप बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना है.

डीएम ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करें. सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों के संबंध में मैपिंग का कार्य तत्काल पूरा करें.

एसपी माधव प्रसाद वर्मा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग की मंशा के अनुरूप काम करें. किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध न रखें. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. बैठक में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details