उन्नाव: पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिए जाने की पहल की गई है. इस पहल की शुरूआत जिले में औरास थाने से की गई है. इसके लिए जारी किए गए आदेश के बार में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि औरास में इस सुविधा की समीक्षा करने के बाद इसे अन्य थानों और कोतवाली में भी लागू कर दिया जाएगा.
पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश. पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने रिसर्च के बाद लिए गए निर्णय पर अमल करने को कहा गया था. वहीं इसे लेकर पुलिसकर्मियों में काफी खुशी का माहौल है.
पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इसे पायलट प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए औरास थाना से इसे अमल में लाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि साप्ताहिक लिस्ट में से न केवल कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक आराम मिलेगा, बल्कि इससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.
तैयार रोस्टर के आधार पर दिया जाएगा अवकाश
यह व्यवस्था पुलिसकर्मियों के लिए सुविधा है न कि उनका अधिकार. साप्ताहिक अवकाश की सुविधा आकस्मिक अवकाश में शामिल नहीं होगी. इस अवकाश का जीडी में तस्करा भी अंकित किया जा सकता है. थाना में पुलसिकर्मियों की संख्या के अनुपात में रोस्टर तैयार कर अवकाश मिलेगा. इस अवकाश के दौरान कोई भी कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकेगा. इस व्यवस्था में आकस्मिक अवकाश लेने के बाद पुलिसकर्मी के हफ्ते का अवकाश निरस्त हो जाएगा और वहीं सामान्य स्थिति में यह फिर से लागू हो जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस की भागदौड़ भरी जिंदगी को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को एक दिन की साप्ताहिक अवकाश देने की नई शुरुआत की है.