उन्नाव:जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अतरधनी गांव में एक दंपति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, कानूनी प्रक्रिया के तहत एक महिला पुलिसकर्मी व एक पुरुष पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से दंपति के पंचनामा का कागज लेकर पोस्टमार्टम हाउस उन्नाव आ रहे थे. तभी रास्ते में माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौनामउ में एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
इससे बाइक चला रहे पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ में मंगलवार सुबह एक दंपति जो खेत में काम करने गए थे, की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी पंचनामा के कागज लेकर उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस आ रहे थे.
यह दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से थे. ये माखी थाना क्षेत्र के नामों गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक चला रहे अमित यादव की मोटरसाइकिल में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दी. इससे बाइक गिर गई और अमित यादव के सिर में गंभीर चोट आ गई.