उन्नाव: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को उप जिलाधिकारी व सीओ बांगरमऊ ने सबक सिखाया. उपजिलाधिकारी ने लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा और बेवजह बाहर निकलने वालों को जमकर फटकार लगाया.
उन्नाव में लॉकडाउन, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ ने खुद संभाली कमान - corona cases in unnao
उन्नाव में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लोगों को जमकर फटकार लगाई. खुद उपजिलाधिकारी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाला.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. शहर में कई लोग घरों से जरूरी सामान का बहाना बनाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. इसको देखते हुए उप जिलाधिकारी व सीओ बांगरमऊ ने लोगों को सबक सिखाया.
राज्य सरकार द्वारा मंगलवार से शहर की जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ सुबह 10 बजे के बाद संपूर्ण निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनके उल्लंघन पर चालान सहित गिरफ्तारी का भी प्रावधान किया गया है.