उन्नावःजिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सीतापुर के एक थाना इंचार्ज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुआ. थाना इंचार्ज साक्ष्य देने के लिए अपनी कार से झांसी जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क पर खड़े एक ट्राला से टकरा गई. हादसे में थाना इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक निजी हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई.
सूबूत देने झांसी जा रहे थाना इंचार्ज की सड़क दुर्घटना में मौत
सीतापुर के एक थाना इंचार्ज की कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में मौत हो गई. साक्ष्य देने के लिए अपनी कार से झांसी जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित जाजमऊ चौकी के 1 किलोमीटर पहले बुधवार देर रात सीतापुर के सकरन थाने के थानाध्यक्ष मनीष सिंह अपनी कार से साक्ष्य देने के लिए झांसी जा रहे थे. तभी वह हादसे का शिकार हो गए. मनीष सिंह की कार सड़क पर खड़े एक ट्राला से टकरा गई, जिससे कार खंती में जा गिरी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने घायल मनीष सिंह व चालक प्रशांत कुमार को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां मनीष सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि प्रशांत कुमार का इलाज अभी जारी है.
ये भी पढ़ेंःआगरा दिल्ली हाईव पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 15 से ज्यादा लोग घायल