उन्नाव: जिले की अजगैन पुलिस ने 23 जून को हुई 8 वर्षीय बच्चे की हत्या का खुलासा किया है. अजगैन पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला इसका विरोध करती थी. इससे नाराज होकर आरोपी ने लड़के की हत्या कर दी थी.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे की 23 जून को हत्या कर उसका शव गांव के पास स्थित बाग में फेंक दिया गया था. वहीं शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया था, जिसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर उनसे पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गयी. कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवबरन नाम के नामजद अभियुक्त ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था, जिसको गुरुवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बीते 23 जून को अजगैन थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक की हत्या कर, उसका शव बाग में फेंक दिया गया था. बच्चे की मां की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर उनसे पूछताछ की जा रही थी. इसमें एक अभियुक्त जिसका नाम शिवबरन है, उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. शिवबरन ने पुलिस को बताया है कि वह बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था. इसका महिला लगातार विरोध कर रही थी.
इसके बाद अभियुक्त शिवबरन ने महिला को धमकी दी थी कि उसको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. शिवबरन ने 22 जून की शाम को खेलने निकले उसके बेटे को उठाकर उसी की बनियान से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को बाग में फेंक दिया था. वहीं 23 जून को शव मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.