उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस ने किया शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक करोड़ की अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने सूचना पर तस्करी कर लाई जा रही करोड़ों की शराब को पकड़ा है. पुलिस ने मामले में दो ट्रक चालकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने किया शराब तस्करी का भंडाफोड़

By

Published : Sep 17, 2019, 9:12 PM IST

उन्नाव:जिले में मंगलवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें पुलिस ने सूचना पर तस्करी कर लाई जा रही करोड़ों की शराब को पकड़ा. ये शराब ट्रक द्वारा हरियाणा से लश्करी कर लाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों ट्रकों सोहरामऊ थानाक्षेत्र से पकड़ लिया. पकड़े गए ट्रक से पुलिस को 2800 पेटी शराब बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी देते एसपी माधव प्रसाद वर्मा.

क्या है पूरा मामला

  • उन्नाव पुलिस ने मंगलवार को तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया.
  • स्वाट टीम को पिछले कई दिनों से हरियाणा से शराब के तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिल रही थी.
  • मंगलवार को सूचना मिली कि करोड़ों की शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही है.
  • इसके बाद स्वाट टीम ने सोहरामऊ थानाक्षेत्र में दो ट्रकों को रोका.

पढ़ें-लखनऊ: शराब के ठेके में घुसकर लूटपाट, विरोध करने पर सेल्समैन को मारी गोली

बोरे से मिली शराब की बोतलें

  • ट्रक चालकों द्वारा गोल मोल जवाब देने के बाद स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को शक हुआ तो ट्रक में लगी धान की भूसी की बोरियो को उतारा गया.
  • चेकिंग के दौरान धान की भूसी की बोरियों के अंदर से शराब की बोतल मिली.
  • ट्रक से 2800 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ है.
  • मामले में दो ट्रक चालकों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details