उन्नाव:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के आदेश आते ही उन्नाव पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं देखा जाए तो उन्नाव में लॉकडाउन का असर बहुतायत देखा जा रहा है. इमरजेंसी की सेवा में ही लोग घरों से निकल रहे हैं. जो लोग सड़क पर निकल कर आए हैं, पुलिस उनकी सघन चेकिंग करके उनका चालान भी कर रही है. वहीं इमरजेंसी सेवा में जाने वाले लोगों को पुलिस चेकिंग करने के बाद जाने दे रही है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वहीं जब ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से पूछा कि लॉकडाउन के समय पुलिस किन परिस्थितियों में गुजर रही है? या किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है? तो उन्होंने बताया कि अभी हम लोग उन्नाव को पूरी तरह से लॉकडाउन किए हुए हैं. जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, उनको जागरूक करने के साथ ही घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं न मानने वाले लोगों की गाड़ियों का चालान भी किया जा रहा है.