उन्नाव: जिले की पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए आज उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन ग्राउंड में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ एक बलवा ड्रिल का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को बलवाइयों से निपटने के गुर सिखाए गए. इस कार्यक्रम में उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडे और पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
उन्नाव पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आज बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया. इसमें जनपद के लगभग सभी थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे. आपतकालीन स्थिति में दंगों जैसे घटनाओं से निपटने का कौशल सिखाया गया.