उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बलवाइयों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन - police taught tricks to deal with rebels

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन ग्राउंड में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बलवा ड्रिल का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडे और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
बलवा ड्रिल का आयोजन.

By

Published : Feb 10, 2020, 10:37 AM IST

उन्नाव: जिले की पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए आज उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन ग्राउंड में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ एक बलवा ड्रिल का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को बलवाइयों से निपटने के गुर सिखाए गए. इस कार्यक्रम में उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडे और पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह.

उन्नाव पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आज बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया. इसमें जनपद के लगभग सभी थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे. आपतकालीन स्थिति में दंगों जैसे घटनाओं से निपटने का कौशल सिखाया गया.

इसे भी पढ़ें- हिंदू समुदाय का मतलब BJP नहीं, राजनीतिक लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़ें : RSS

इस दौरान उन्नाव डीएम, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, लगभग सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास कराया गया. पुलिसकर्मियों को रण कौशल की ट्रेनिंग दी गयी. वाहनों की चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और घर की तलाशी, पैदल गश्त के संबंध में अभ्यास कराकर पूर्ण जानकारी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details