उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस की लाठी का शिकार हुआ दिव्यांग किसान, ईटीवी भारत से बयां किया दर्द - police lathicharge on disabled farmer

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था. इस लाठीचार्ज के दौरान पुलिस के सामने जो भी मिला पुलिस ने उसपर लाठियां बरसा दीं. इसी लाठीचार्ज में पुलिस की लाठी का शिकार हुए दिव्यांग किसान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए पुलिस की बर्बरता की दास्तां सुनाई.

उन्नाव

By

Published : Nov 23, 2019, 9:20 AM IST

उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी में 16 नवंबर को पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. इस झड़प में पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. इस लाठीचार्ज के बाद शंकरपुर गांव के लोग आज भी दहशत में हैं. शंकरपुर के रहने वाले 75 वर्षीय जग्गू मिश्रा दिव्यांग हैं. दिव्यांग होने के बावजूद पुलिस ने जग्गू पर लाठीचार्ज किया, जिससे उन्हें कई जगह चोटें भी आईं.

दिव्यांग किसान से बात करते संवाददाता.

दिव्यांग किसान को पीटा

  • उन्नाव जिले में ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने 16 नवंबर को प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.
  • इस दौरान किसानों पर पुलिस की ओर से जमकर लाठियां भांजी गई.
  • इस लाठीचार्ज में महिला, बुजुर्ग, युवा, बच्चों और दिव्यांगों तक को नहीं छोड़ा और उनपर भी लाठियां भांजी गईं.
  • पुलिस की लाठीचार्ज में घायल शंकरपुर गांव में दिव्यांग पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

इसे भी पढ़ें-BHU विवाद: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 'मुझे भी संस्कृत वाहिउल्लह खां ने पढ़ाई'

डीएम की ओर से समझौता करने के लिए बुलाया गया. जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने धक्का दे दिया और कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो. इसके बाद पुलिस वालों ने पीटना शुरू कर दिया.
-जग्गू मिश्रा, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details