उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी में 16 नवंबर को पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. इस झड़प में पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. इस लाठीचार्ज के बाद शंकरपुर गांव के लोग आज भी दहशत में हैं. शंकरपुर के रहने वाले 75 वर्षीय जग्गू मिश्रा दिव्यांग हैं. दिव्यांग होने के बावजूद पुलिस ने जग्गू पर लाठीचार्ज किया, जिससे उन्हें कई जगह चोटें भी आईं.
दिव्यांग किसान को पीटा
- उन्नाव जिले में ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने 16 नवंबर को प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.
- इस दौरान किसानों पर पुलिस की ओर से जमकर लाठियां भांजी गई.
- इस लाठीचार्ज में महिला, बुजुर्ग, युवा, बच्चों और दिव्यांगों तक को नहीं छोड़ा और उनपर भी लाठियां भांजी गईं.
- पुलिस की लाठीचार्ज में घायल शंकरपुर गांव में दिव्यांग पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया.