उन्नाव: अयोध्या फैसला आने से पहले उन्नाव जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है. सीओ सिटी अंजनी कुमार राय की अगुवाई में कोतवाली पुलिस के साथ शहर में स्थित शस्त्र दुकानों का निरीक्षण किया, जहां दुकानों में स्टॉक रजिस्टर, कारतूस बिक्री, रजिस्टर व शस्त्र बिक्री रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर का अवलोकन सीओ सिटी अंजनी कुमार राय ने किया.
सीओ ने शस्त्र लाइसेंसी दुकानों का किया निरीक्षण
अयोध्या फैसले से पहले जिले में सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को सीओ सिटी अंजनी कुमार ने शस्त्र लाइसेंस दुकानों पर की सघन चेकिंग की. वहीं उनके साथ मौजूद पुलिस फोर्स ने दुकानों में जमा शस्त्र लाइसेंस के अलावा शस्त्र धारकों के बारे में भी जानकारी ली.