उन्नाव:महिला अपराध के लिए सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव में पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की मुहिम शुरू की है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जूडो-कराटे की विशेष ट्रेनिंग देने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए छात्राओं को पुलिस लाइन ग्राउंड में विशेष ट्रेनरों से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि महिला अपराधों को रोकने के लिए छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जा रही है.
तीन दिवसीय इस विशेष ट्रेनिंग में छात्राओं को रास्ते में मनचलों से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ट्रेनर छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं. वहीं छात्राएं भी ट्रेनिंग पाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. छात्राओं की मानें तो उन्हें ट्रेनिंग करके अच्छा महसूस हो रहा है और इससे वह अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी.