उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः महिला अपराध से निपटने के लिए महिलाओं और छात्राओं को दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

यूपी के उन्नाव में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही हैं.

etv bharat
छात्राओं को दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग.

By

Published : Jan 11, 2020, 9:59 PM IST

उन्नाव:महिला अपराध के लिए सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव में पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की मुहिम शुरू की है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जूडो-कराटे की विशेष ट्रेनिंग देने की मुहिम शुरू की है. इसके लिए छात्राओं को पुलिस लाइन ग्राउंड में विशेष ट्रेनरों से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि महिला अपराधों को रोकने के लिए छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जा रही है.

छात्राओं को दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग.

तीन दिवसीय इस विशेष ट्रेनिंग में छात्राओं को रास्ते में मनचलों से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ट्रेनर छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं. वहीं छात्राएं भी ट्रेनिंग पाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. छात्राओं की मानें तो उन्हें ट्रेनिंग करके अच्छा महसूस हो रहा है और इससे वह अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: मामूली विवाद में 13 साल की लड़की को जिंदा जलाया, मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की मानें तो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि घटना को रोकने के लिए महिलाओं में आत्मबल आ सके. यही नहीं इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पुलिस हेल्प लाइन की जानकारी भी छात्राओं को दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details