उन्नावः यूपी में पुलिस सुधरने के लिए तैयार नहीं है. एक बार फिर उन्नाव पुलिस ने दो दिनों तक एक युवक को थाने में बंद कर थर्ड डिग्री देने के मामले में सुर्खियों में है. यही नहीं दो दिन बाद उसे मरणासन्न हालत में उसके घर के बाहर फेंक कर गंगाघाट कोतवाली पुलिस रफूचक्कर हो गई. पूरे शरीर में चोट लिए पीड़ित युवक इलाज के अभाव में अपने घर में अंतिम सांसे गिन रहा है. वहीं, परिजनों द्वारा विरोध करने पर गंगाघाट पुलिस ने गुंडई दिखाते हुए परिजनों को जमकर धमकाया और मामले को ज्यादा तूल देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दे डाली.
क्या है पूरा मामला?
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोताखोर मोहल्ले में रहने वाले युवक मोहम्मद शमीम के पिता मोहम्मद दिलदार का आरोप है कि 7 मई की शाम को मोहल्ले के ही एक दुकानदार से मोहम्मद शमीम का झगड़ा गया था. मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस लड़ाई-झगड़े के मामले में मोहम्मद शमीम को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने दो दिनों तक उसे थाने में ही बंद कर रखा और उसे थर्ड डिग्री देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं थर्ड डिग्री देने दौरान उसके हाथों को रस्सी से कसकर बांध दिया गया था, जिसके कारण हाथ का मांस बुरी तरह से कट गया.