उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, अभियुक्त गिरफ्तार - unnao police

यूपी के उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता
उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता

By

Published : Apr 15, 2021, 12:25 PM IST

उन्नाव:जिले की अजगैन कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने नवाबगंज टोल प्लाजा के पास जंगलों में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने अवैध असलहे का निर्माण कर रहे एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. कई तमंचे व असलहा निर्माण के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार तीन अधबने तमंचे व भारी मात्रा में तमंचे बनाने का सामान व कारतूस बरामद किए गए हैं.

जंगल में बनाए जा रहे थे तमंचे
जिले के अजगैन कोतवाली के पास हाईवे पर स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा से पहले गुरुद्वारा मोड़ के पास बबूल के जंगल में बने एक खंडहर में पुलिस को सूचना मिली कि तमंचा बनाए जा रहे हैं. इस पर स्वॉट टीम व नवाबगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मिलकर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से एक युवक को असलहा बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार भी किया है.

रिपोर्ट दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
वहीं नवाबगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवाबगंज के पास स्थित बबूल के जंगल में एक युवक जिसका नाम मोहम्मद नौशाद निवासी कोट झलोतर अजगैन को अवैध असलहा बनाते हुए पकड़ा गया है. इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. मो. नौशाद के पास से तीन अधबने असलहे व एक दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं.

पढ़ें-अचानक 5 लोगों की बिगड़ी हालत, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details