उन्नाव: शहर कोतवाली क्षेत्र कानपुर-लखनऊ हाईवे के पास मिली एक ट्रक चालक के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह जानकर पुलिस हैरान हो गई. पुलिस के मुताबिक चंद रुपयों के लिए क्लीनर ने ट्रक चालक की हत्या की थी.
बता दें कि, 7 मार्च को दही चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे ट्रक चालक की लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से 48 घंटे के भीतर ही आरोपी क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि क्लीनर ड्राइवर से ज्यादा तनख्वाह की मांग कर रहा था, लेकिन चालक द्वारा पैसे न दिए जाने से गुस्साए क्लीनर ने ट्रक चालक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी क्लीनर को धर दबोचा.