उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पैसों की लालच में क्लीनर ने की ट्रक ड्राइवर की हत्या, गिरफ्तार - cleaner kills truck driver in unnao

यूपी के उन्नाव में पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाईवे के पास मिली एक लाश की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी क्लीनर ने पैसों की लालच में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी.

etv bharat
क्लीनर ने की ट्रक ड्राइवर की हत्या.

By

Published : Mar 10, 2020, 4:22 AM IST

उन्नाव: शहर कोतवाली क्षेत्र कानपुर-लखनऊ हाईवे के पास मिली एक ट्रक चालक के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह जानकर पुलिस हैरान हो गई. पुलिस के मुताबिक चंद रुपयों के लिए क्लीनर ने ट्रक चालक की हत्या की थी.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

बता दें कि, 7 मार्च को दही चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे ट्रक चालक की लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से 48 घंटे के भीतर ही आरोपी क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि क्लीनर ड्राइवर से ज्यादा तनख्वाह की मांग कर रहा था, लेकिन चालक द्वारा पैसे न दिए जाने से गुस्साए क्लीनर ने ट्रक चालक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी क्लीनर को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें-उन्नावः होली पर दिखा कोरोना वायरस का असर, मार्केट में नहीं दिख रही रौनक

7 मार्च को क्लीनर ने कुछ पैसों के लिए ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. आरोपी क्लीनर उसकी तनख्वाह में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर तनख्वाह नहीं बढ़ा रहा था. गुस्से में आकर आरोपी क्लीनर ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी.
विक्रान्तवीर, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details