उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण कर नाबालिग के साथ रेप, हिरासत में आरोपी - unnao crime news

उन्नाव में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

किशोरी का अपहरण के बाद दुष्कर्म
किशोरी का अपहरण के बाद दुष्कर्म

By

Published : Mar 5, 2021, 11:59 AM IST

उन्नाव: माखी थाना क्षेत्र से एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. किशोरी के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक रेप से संबंधित मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

किशोरी का अपहरण के बाद रेप

माखी थाना इलाके में एक नाबालिग के लापता होने पर पिता ने थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था. उसके घर लौटने के बाद परिजनों से रेप की वारदात का जिक्र किया. जिसके बाद पिता ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक रेप की धारा नहीं जोड़ी है, लेकिन नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-अनूपशहर दुष्कर्म मामला: शराब पीकर घटना को दिया था अंजाम, शिमला से हुआ गिरफ्तार

मोबाइल में बात करता देख पिता ने लगाई थी फटकार

दरअसल, पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने जिक्र किया कि बेटी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. तभी उन्होंने बेटी को डांट कर फोन छीन लिया. पिता ने सोचा कि शायद वो नाराज होकर घर से कहीं चली गई है. लेकिन काफी देर बाद भी जब वो वापस घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. लिहाजा पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए माखी थाने में अभियोग पंजीकृत कराया. हालांकि कुछ समय बाद वो खुद ही घर वापस आ गई और अपने साथ हुई रेप की वारदात का जिक्र किया. पीड़ित ने बताया कि एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी. आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म की धारा नहीं जोड़ी है.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म के बाद युवक ने की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पीड़ित के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

माखी थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि पीड़ित की मेडिकल जांच हो रही है. किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details