उन्नाव:किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चलाने के बाद उन्नाव प्रशासन अब किसानों की नींद हराम करने पर उतारू हो चुकी है. किसान नेता हिरेंद्र निगम की मां ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अपने तानाशाही रवैये से भरे उन्नाव प्रशासन की ओर से किसान नेता हिरेंद्र निगम के घर में घुसकर उनके साथ साथ बदसलूकी की गई. इतना ही नहीं उनके घर के ताले तोड़कर घर में रखे सामानों को बिखेर दिया और घर में आग लगाने की धमकी भी दी. आरोपों के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान नेता हिरेंद्र की मां से उनके बच्चे का एनकाउंटर करने की बात भी कही.
बता दें कि शनिवार को उन्नाव पुलिस की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया था. इसके बाद आज किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी में बने सब स्टेशन के पास पड़े प्लास्टिक की पाइपों में आग लगा दी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी किसानों को कब्जे में करने के लिए किसान नेता हिरेंद्र निगम के घर में घुस गए और उनकी मां के साथ बदसलूकी की. किसान नेता हीरेंद्र की मां जब तक ताले की चाबी लातीं, तब तक ताले तोड़ दिए गए और हिरेंद्र निगम की मां को प्रशासनिक अधिकारियों ने धक्का दे दिया.