उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गैंगस्टर के आरोपी पर प्रशासन की कार्रवाई, संपत्ति हुई कुर्क

यूपी के उन्नाव में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध माफियाओं पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को प्रशासन ने एक और आरोपी पर कार्रवाई की है.

संपत्ति हुई कुर्क.
संपत्ति हुई कुर्क.

By

Published : Sep 23, 2020, 6:49 PM IST

उन्नाव:जिले मेंगैंगस्टर एक्ट में आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसा है. डीएम उन्नाव ने आरोपी की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किया है, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन कार्रवाई करते हुए 29 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है. आरोपी की 5 दुकानों, एक कार, एक पिकअप वाहन को पुलिस ने सीज कर कब्जे में लिया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

उन्नाव में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध माफियाओं पर अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि सन् 2017 में हसनगंज कस्बा में सुशील कुमार जायसवाल के मकान से 2017 में बड़ी संख्या में नकली डीजल और पेट्रोल का भंडारण तत्कालीन एसडीएम की कार्रवाई में पकड़ा गया था. जांच में नकली डीजल व पेट्रोल बनाने का भी सच सामने आया था, जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था. वहीं बाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कारवाई की गई. फिलहाल आरोपी सुशील जमानत पर जेल से बाहर है.

डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सुशील जायसवाल के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की गई है. इसी संदर्भ में काली कमाई को कुर्क करने की कार्रवाई की है. डीएम ने 22 सितम्बर को कार्रवाई को अंतिम रूप देते हुए एसपी को 29 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने का पत्र जारी किया था. वहीं एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर हसनगंज पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार की हसनगंज कस्बे में बनी 5 पक्की दुकानों को सील कर कब्जे में ले लिया. वहीं एक कार, एक महिंद्रा पिकअप वाहन को सीज कर कब्जे में लिया गया है. इस तरह आरोपी सुशील की 29 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हसनगंज पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध सुशील कुमार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है. पूरी कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details