उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस ने 20 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार - क्राइम की खबरें

यूपी के उन्नाव में एक शातिर लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लुटेरे के पास से पुलिस ने एक कार बरामद की है. पकड़े गए आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित था.

etv bharat
उन्नाव पुलिस

By

Published : Jan 2, 2020, 11:20 PM IST

उन्नाव:पुलिस ने गुरुवार को लूट के मामले में वांछित शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है. पकड़े गए लुटेरे के खिलाफ उन्नाव में पेट्रोल पंप लूटकांड के अलावा गैर जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी देते एसपी.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से की थी लूट

  • 8 जुलाई 2019 को पेट्रोल पंप कर्मचारी अतुल कुमार के साथ 1.19 लाख रुपये की लूट हुई थी.
  • अतुल असोहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे.
  • जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अतुल से लूटपाट की थी
  • असोहा पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी.
  • जितेंद पर उन्नाव पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: दुकानदार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एसपी विक्रांत वीर ने स्वाट व सर्विलांस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी में सक्रिय किया. सर्विलांस टीम को बुधवार रात आरोपी जितेंद्र की लोकेशन असोहा थाना के कालूखेड़ा तिराहा की मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में घेरेबंदी की.

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने लुटेरे जितेंद्र को गिरफ्तार करने में सफल रही. इस दौरान पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा. शातिर लुटेरा कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी विक्रांत वीर ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details