उन्नाव: जनपद में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 5 बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उन्नाव में तीन चोर गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद - गंगाघाट थाना क्षेत्र
यूपी के उन्नाव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं.
![उन्नाव में तीन चोर गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद उन्नाव समाचार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7387097-779-7387097-1590684451623.jpg)
गिरफ्तार चोर.
गंगाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से 5 बाइक बरामद हुई है जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुई थीं. ये शातिर चोर बाइक चुराने के बाद इसे कम दाम पर लोगों को बेच दिया करते थे.
एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 बाइक मिली हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.