उन्नाव:जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध तमंचे व कारतूस का जखीरा बरामद किया. अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ लल्लू निषाद सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े तीनों अपराधी ओमप्रकाश, सहाब व अजय सिंह राकेश का नाम जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था.
हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ लल्लू निषाद पपरिया गांव का रहने वाला है. लल्लू निषाद पर कई लोगों की हत्या करने का आरोप है. ओमप्रकाश उर्फ लल्लू निषाद पर कई थानों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश ने कुछ दिन पहले बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर कट्टर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.